गोइलकेरा उच्च विद्यालय के मैदान में डॉक्टर मनोज कुमार कोडा द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मारंग गौमके जयपाल सिंह मुंडा के स्मृति में प्रारंभ हुआ उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलवा के द्वारा किया गया साथ ही श्रीमती गिलवा के द्वारा पहला बोल बाला से खेल कर खेल का शुभारंभ किया गया
मैच चार दिवसीय चलेगी पहले लीग मैच हो सरना समाज वर्सेस युवा भारत के बीच खेला गया युवा भारत 169 रन से पहला मैच जीती मैन ऑफ द मैच का खिताब मोहित चौरसिया को श्रीमती मालती गिलवा के द्वारा दिया गया खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए श्रीमती गिलवा ने कहीं की खेल जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है खेल से मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही शारीरिक विकास भी होता है झारखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं है केवल उसे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है खेल से भी जीवन बनाया जा सकता है अच्छी मुकाम भी प्राप्त किए जा सकते हैं इस निमित युवक यूतियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए हमारा सहयोग हर खिलाड़ी को प्राप्त होता रहेगा
खिलाड़ियों को जहां भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं वहां उपस्थित नजर आऊंगी उनके साथ मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक रंजन सिंह जिला के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलवा जिला कार्य समिति सदस्य शिवलाल रवानी भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंद्र प्रसाद सुखदेव लकड़ा रामकोड़ा गोइल केरा की मुखिया सुमिता मेरल एवं सैकड़ो ग्राम वासी महिला पुरुष उपस्थित थे