राष्ट्रसंवाद संवाददाता( पिंकल कुमार )
बेगूसराय :पूर्व नगर विधायक अमिता भूषण चुनावी गहमागहमी से निवृत होकर एकबार फिर क्षेत्र क़े लोगों क़े सुख दुख में शामिल होने का सिलसिला प्रारम्भ कर दिया है। ज्ञात हो क़ि पूर्व विधायक बेगूसराय लोकसभा चुनाव प्रचार समाप्ति क़े उपरांत अन्य राज्यों में गठबंधन प्रत्याशी क़े पक्ष में चुनाव प्रचार में सक्रिय थी। श्रीमती भूषण ने बड़ी सांख क़े शहीद CRPF के जवान जगदीश रजक के परिवार से मुलाकात कर पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके उपरांत वनद्वार में एक युवक के डुबने से हुई मौत पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांतवना प्रदान करते हुए हर स्तर पर सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने राजौरा, सांख, वंद्वार, जिनेंदपुर आदि गाँव में भ्रमण कर अपने शुभचिंतकों और आमलोगो से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई।
इस दौरान पूर्व विधायक क़े साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,मोती सिंह,जय प्रकाश साह, प्रशांत पाठक, मुरारी पाठक अर्जुन मिश्र, नरेश साह धर्मेंद्र भारती, ऐजाज अंसारी, छोटन साह,श्रावण साह,राजेश साह, राघव कुमार,प्रभाँशु विट्टू, रत्नेश टुल्लू सहित दर्जनों लोग साथ रहे।