जमशेदपुर -: कदमा शास्त्री नगर मामले में जेल में बंद हिंदूवादी नेताओं से मिलने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पार्टी के अन्य पदाधिकारियों व नेताओं के साथ घाघीडीह जेल पहुंचे जहां उन्होंने विस्तारपूर्वक घटना के संबंध में जानकारी ली हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया
शास्त्री नगर प्रकरण में रघुवर दास को लेकर जमशेदपुर की राजनीति गर्मआई हुई है, इन बातों को नजरअंदाज करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घाघीडीह जेल पहुंचे और हिंदूवादी नेताओं से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी विस्तार पूर्वक ली, हालांकि इस मुलाकात से अनुमान यही लगाया जा रहा है कि राज्य के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी इधर जब राज्य के मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत शास्त्री नगर मामले में पार्टी नेता अभय सिंह समेत अन्य लोगों को फंसाया गया है
उन्होंने कहा कि इस मामले में वही शामिल हैं जो कदमा गणेश पूजा मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किए थे उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस इफ्तार पार्टी के आयोजन की भी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा इस मामले में जिन निर्दोष लोगों को फंसाया गया है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच की मांग कर इस लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे
गुंजन यादव जिला अध्यक्ष