पूर्व भाजपा नेताओ ने थामा लोकहित अधिकार पार्टी
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: लोकहित अधिकार पार्टी झारखण्ड इकाई की प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन गोल्डेन वैंक्वेट हाॅल में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश प्रभारी डा. जगन्नाथ प्रसाद व विशिष्ट अतिथि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानु मौजूद थे।
मिलन समारोह में पूर्व भाजपा नेता मोहम्मद अजहर आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए । सदस्यता के बाद मोहम्मद आलम ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा भी दोहरी चरित्र वाली पार्टी है । समारोह के मुख्य अतिथि डा. जगन्नाथ प्रसाद ने कहा कि ओबीसी का शोषण लगभग सभी पार्टियाँ कर रही है । मुझे पुरा विश्वास है कि आप सभी के कुशल नेतृत्व में झारखंड की धरती पर हमारी पार्टी इन सभी के लिए पूरी निष्ठा से संघर्ष करती रहेगी ।
विशिष्ट अतिथि अजय कानु ने कहा कि सामाजिक न्याय किये बिना देश को विश्व गुरु बनाने की बात करना सरासर धोखा है । अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि मोदी सरकार की तरह हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने भी ओबीसी के आरक्षण पर कुठाराघात किया है ।सात जिला में आरक्षण शुन्य और शेष जिला में न्यूनतम। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।ओबीसी को भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिलाने व जाति आधारित जनगणना कराने के लिए लोकहित अधिकार पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा ।
समारोह को खूँटी जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर , चाइबासा जिलाध्यक्ष धरमेंद्र कुमार साह , चतरा जिला संयोजक संजय स्नेही , कोडरमा जिला संयोजक किशोर साव , गिरिडीह जिला संयोजक भागवत साह , रामगढ़ जिला संयोजक नंद किशोर प्रसाद , हजारीबाग जिला संयोजक कुंज बिहारी साहू और राँची जिला संयोजक डाक्टर दानेश्वर प्रसाद आदि ने भी सम्बोधित किया ।