तीन दिवसीय उर्स मेला का है आज आखिरी दिन…. पूर्व उपमुख्यमंत्री शह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे रिसलदार शाह बाबा के दरबार….
बाबा के दरगाह पर चादरपोशी कर टेका माथा….राज्य वासियों की खुशाली की कामना की….हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा का है
216 वां उर्स मेला….मौके पर सभी जाति समुदाय को लोग दरगाह पर कर रहे है चादर पोशी…. और सुख समृद्धि की कर रहे कामना….