श्री श्री गौरी शंकर राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मुखी समाज के आयोजन समिति का गठन
आगामी माह में मनाए जाने वाले आसन्न त्योहारों में मुख्य रुप से श्री श्री भादो एकादशी, करमा पूजा एवं नुआखाई को लेकर विशेष तैयारी हेतु आज दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को संध्या 5:30 बजे से जमशेदपुर के भालुबासा मुखी बस्ती में स्थित श्री श्री गौरी शंकर राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मुखी समाज के वरिष्ठ सलाहकार जय सागर बागदल कुम्हार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विशेषकर स्थानीय मुखी समाज एवं मूलवासी द्वारा आगामी माह में मनाए जाने वाले इन प्रमुख त्योहारों की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एक नए आयोजन समिति का सर्वसम्मति से बैठक के दौरान घोषित किया गया।
नवगठित आयोजन समिति :
सलाहकार मंडल :
जय सागर बागदल कुम्हार, जे बेहरा, सुग्रीव मुखी, कृष्णा सोण्डो, छविनाथ टीके लाल डूंगरी, छोटेलाल मुखी, देवचरण सागर, शत्रुघ्न नायक , शंभू कोलेथ , परेश कुमार मुखी, रामनाथ सागर, राजन मच्खण्ड , छबि नायक, चरण सागर, षष्टी कुम्हार , दिनो महानंद और मोहन महानंद ।
मुख्य पूजा देहरी (पुजारिन): माता रुकमणी देवी।
पूजा देहरी (पुजारी) : गणेश सागर मुखी।
अध्यक्ष : सुशील कुमार मुखी
उपाध्यक्ष: शंभू मुखी डूंगरी एवं
सुरेश्वर सागर।
महासचिव : नरदीप मुखी नाग।
सचिव : विनोद सागर मुखी।
कोषाध्यक्ष : सुभाष मुखी सोना
सह कोषाध्यक्ष: शंकर सागर।
कार्यकारिणी सदस्य:
दिनेश सागर, आकाश मुखी, हीरालाल मुखी , मुजिम मुखी, राकेश मुखी , विजय मुखी, शिव सोना , ओमी मच्खंड, गणेश सोना , चंदन महानंद , सरजू मुखी, सोनू महानंद , महेश सागर , सरमेश सागर , अक्षय कुम्हार, अभिषेक सागर, विजय सागर, उत्तम मुखी, अमरदीप मुखी नाग।
बैठक के उपरांत देहरी (पुजारी) गणेश सागर मुखी ने त्योहारों की तिथि वार( कार्यक्रम की) जानकारी दी:
दिनांक : 11 सितंबर 2021 दिन शनिवार को 5:00 बजे से बालू खुदाई स्वर्णरेखा नदी से।
दिनांक : 16 सितंबर 2021, दिन-गुरुवार को माई भुजली का पूजन।
दिनांक : 17 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को संध्या 7:00 बजे से करमा मां करमा शानी पूजा।
दिनांक: 18 सितंबर 2021 दिन शनिवार को प्रातः 8:00 बजे करमा डाल का विसर्जन।
बैठक में मुख्य रूप से भालूबासा मुखी समाज के सभी गणमान्य लोग एवं बस्ती वासियों ने शामिल होकर नव गठित पूजा समिति को सहमति प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मुखी समाज के प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुखी समाज के क्षेत्रीय महामंत्री मुजिम मुखी ने किया।