नई दिल्ली. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इससे पहले 28 जनवरी को खत्म हुए पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर हो गया था. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 21 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था.
2.251 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 4 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए और स्वर्ण आरक्षित भंडार में वृद्धि है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान एफसीए 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व में गिरावट
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 21 लाख डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.108 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 5.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.233 अरब डॉलर हो गया.