वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कीमती लकडिय़ों से लदा ट्रक रेंजर विमद कुमार ने किया जब्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
मानपुर के जंगलों से बड़े पैमाने पर कीमती लकडिय़ों की कटाई कर अवैध कारोबार किया जा रहा था। लंबे समय से यह कारोबार फल फूल रहा था। लगातार वन विभाग को इसकी सूचना मिल रही थी कि मानपुर एवं उसके आसपास के जंगलों में लकड़ी माफियाओं द्वारा जंगल की कटाई कर कीमती लकडिय़ों का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी निशानदेही पर राखा माइन्स रेंज के रेंजर विमद कुमार द्वारा छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान एक ट्रक कीमती लकडिय़ों से लदा ट्रक जब्तकर लकड़ी का अवैध कारोबार करने वाले लकड़ी माफिया एवं ट्रक मालिक पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि जंगलों से बड़े पैमाने पर आयरन पत्थर का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। इसमें मिठाई झरना आदि जगहों से आयरन पत्थर का कारोबार किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग को लिखित सूचना दी गई इसके बावजूद वन क्षेत्र से अवैध पत्थर एवं आयरन का खनन चल रहा है।
पोटका के नेताओं द्वारा यह मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह से लगातार वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा वन की कटाई एवं लकड़ी तस्करी की सूचना दी जा रही थी। बावजूद वन विभाग द्वारा देर से कार्रवाई की गई। बड़े पैमाने पर पोटका में जंगल की कटाई कर कीमती लकड़ियों का अवैध कारोबार किया जा रहा है। साथ ही आयरन एवं सफेद पत्थर की बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र में खनन किया जा रहा है। लकड़ी के अवैध कारोबार पर मांग की गई कि मामले पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए।