वन विभाग को बड़ी सफलता डीएफओ ने छापामारी कर ट्रेन से जब्त किया 3 कछुआ
आरपीएफ, नगर थाना व एसएम के सहयोग से मारा छापा
साहिबगंज में मिला 21 किलो का कछुआ, बरहरवा में भी दो कछुआ बरामद
साहिबगंज वन विभाग ने जलीय जीवों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर डीएफओ प्रबल गर्ग के नेतृत्व में आरपीएफ व नगर थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर शाम साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी डाउन 14004 आंनद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर एक कछुआ बरामद किया है। कछुआ एक बैग में भरा हुआ था। ट्रेन की तलाशी के दौरान एक बोगी में संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया।
बैग खोलने पर उसमें 21 किलो का कछुआ बरामद हुआ। इधर ट्रेन खुलने के बाद बरहरवा में भी तलाशी ली गई। जहां उसी तरह के 2 अलग-अलग पिट्ठू बैग से गमछे से लिपटा दो छोटा कछुआ बरामाद हुआ। डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि बिहार, भागलपुर वन विभाग से डाउन आंनद विहार एक्सप्रेस से कछुओं की तस्करी की सूचना मिली। भागलपुर में भी कुछ कछुए जब्त किए गए थे। सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की पूरी टीम, आरपीएफ, नगर थाना व स्टेशन प्रबंधक के सहयोग ट्रेन में छापा मारा गया।
इस दौरान साहिबगंज में 21 किलो का निलसोमिया गंजेटिक कछुआ जब्त किया गया। जबकि उक्त ट्रेन से ही बरहरवा में भी दो कछुआ बरामद हुआ है। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापामारी में डीएफओ के अलावे वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी राणा रणजीत चौधरी, वन रक्षी अंकित झा,
वन प्रहरी अभिषेक आनंद, जेडएसआई ऑइंड्रिला पॉल, रेस्क्यूर जितेंद्र हजारे, स्टेशन मास्टर राजहंस पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू, एमसी यादव, आरके तिवारी, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, एसआई प्रादीप कुमार महतो, प्रवीण प्रभाकर, मुरली मनोहर सिंह, एएसआई अजय कुमार, बरहरवा वन रक्षी पप्पू यादव, प्रेम कुमार, राजेश टूडू मौजूद थे।