डेस्क राष्ट्र संवाद
छौड़ाही (बेगूसराय):- ओपी थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर गांव में एक अधेड़ की बिगड़ैल बदमाश ने इस कदर पिटायी कर दी कि इलाज के दौरान उस अधेड़ वयक्ति की मौत हो गयी.मृतक उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय मो.हीरा है।जो पेशे से आँटो चालक था।घटना के बावत मृतक के पुत्र मो.शमशेर ने जानकारी देते हुये बताया कि मेरे पिताजी आँटो लेकर राजेंद्र चौक पर जा रहे थे।
इसी क्रम में आँटो रोकर मेरा ग्रामीण बदरे आजम का पुत्र अरसे आजम उर्फ पिन्टु गाली गलौज करने लगा और बोला रोज का रंगदारी देना होगा।मेरे पिताजी गाली का विरोध करने लगे।इसी पर उक्त बदमाश ने ईंंट से उन पर प्रहार कर दिया।जिसमें हमारे पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गये।जब जानकारी हमलोगों को मिली तब-तक वह फरार हो गया था।मृतक के पुत्र ने आगे बताया कि घटना 09 सितंबर 2021 को घटित हुयी थी।हमलोग आनन फानन में अपने पिताजी को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।मृतक अधेड़ का पुत्र ने बताया कि गंभीर रूप से घायल की मौत 16 सितंबर 2021 को अस्पताल में हो गयी।
मृतक के पुत्र ने बताया कि आरोपी पहले से ही अपराध प्रवृति का है।मृतक के घर चीख चीत्कार करूण कंद्रन से पुरा गाँ गममीन था।मृतक के परिजनों का कहना है कि तरफ मेरे घर में जनाजा था,तो दूसरी तरफ मुकदमा नहीं करने को लेकर आरोपी धमकी दे रहा था।परिजनों के मुताबिक आरोपी पुलिस को सुचना देने पर पूरे परिवार के साथ अप्रिय घटना करने की धमकियां दे रहा है।पीड़ित परिवार के घर पर पंचायत के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता जाकर राजनीति की रोटी सेकने में लगे थे।
कहते हैं थानाधिकारी पिड़ित पक्ष की ओर से किसी भी तरह की कोई लिखित बयान अबतक नहीं आया है।अगर पिड़ित पक्ष की ओर लिखित बयान अथवा शिकायत प्राप्त होगी तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।