वीरपुर, बेगुसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र के सहूरी गांव में शनिवार को अचानक से धू धू कर एक के बाद एक कर पांच फुसनुमा घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ये आग लगी की घटना 6 अप्रैल की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। रात्रि में लोग अपने घर में खाना बना रहे थे खाना बनाने के दौरान ही चिंगारी से घर में आग लग गई जिससे घर में रखे हजारों रूपए की खाने पीने की सामान के साथ कपड़ा बर्तन जलकर खाक हो गया। आग लगी की घटना में सहूरी गांव वार्ड संख्या चार निवासी गुड्डू साव, राजकिशोर साव, रूपेश साव, मंटू साव, एवं वार्ड संख्या दो निवासी वकील सहनी का घर जलकर खाक हो गया।इसमें एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया।आग लगने की सुचना मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी। तत्पश्चात फायर ब्रिगेड की ओर से एक बड़ी और एक छोटी दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी जय जय राम सहनी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सीईओ से उचित सहयोग करवाने की बात कही है।