श्री शिवेश्वर संकटमोचन हनुमान मंदिर बरगांवा में प्रथम वर्षगांठ मनाया गया
– 501 महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल
मुकेश रंजन
रांची : श्री शिवेश्वर संकटमोचन हनुमान मंदिर बरगांवा के प्रथम वर्ष होने पर कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा में 501 श्रद्धालु महिलाएं एवं कन्याओं ने शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सपही नदी तक कलश यात्रा निकाली गई । नदी तट पर पुजरी रामनंद पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कर महिलाओं ने कलश में जल भरा। इसके उपरांत देवी मंड़प पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया गया। इस दौरान समिति द्वारा गाजे-बाजे, ताशा के साथ श्रद्धालु नाचते, रामभक्त हनुमान तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नारे से गूंजती जा रही थी। कलश यात्रा के नेतृत्व संरक्षक मनोज सिंह, पूरोहित रामंनद पाण्डेय व मुखिया अनिता तिर्की ने किया ।
पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर संध्या में भक्ति मंडल के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रथम मुख्यालय के एएसपी मूमल राजपूरोहित द्वारा किया। मौक पर संरक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडा पूजा, संकटमोचन हुनुमान मंदिर वार्षिक महोत्सव धुम-धाम से मानने में पंचायत के लोगों का अहम योगदान रहता है। इसके अतिरिक्त समिति के सभी सदस्यों के कुशल संचालन में किया जाता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कृष्णा गोप, शंकर पाण्डेय, सुरेन सिंह, अजीत सिंह, बिमल कुमार, सुनील पाहन, वीरेन सिंह, विवेक तिर्की, अंजन तिर्की, रोहित कुमार, राजू गोप, प्रदीप सिंह, किनू गोप, चंद्रिका गोप, रामनंद पाण्डेय, बिनोद कुमार उमेश गोप, संदीप स्वांसि, प्रवीण गोप, रामधन गोप, किशोर गोप, विनोद गोप, रोहित गोप, विवेक तिर्की, राजू पाहन, चंद्रिका गोप, डॉक्टर विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, कृष्णा कुमार, बिनु गोप, प्रशांत सिंह, हरी गोप सहित अन्य लोग अहम योगदान रहा।