बिजली चोरी को लेकर 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के विजयपुर और बुरारडीह में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसको लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने गुरुवार देर शाम को कुल 6 लोगों पर कुंडहित थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें विजयपुर निवासी श्यामा पद डोम, मानिक मंडल, आयेन बाद्यकर, षष्ठी पद मंडल, निश्चित राय तथा बुरारडीह निवासी श्रीचरण घोष शामिल हैं। उक्त लोगों के खिलाफ कुंडहित थाना कांड संख्या 48/2021 भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत धारा 135, 136 दर्ज किया गया है। गुरुवार को विधुत कनीय अभियंता ने जब इन लोगों के घर पर पहुंचे तो देखा कि बिजली बिल बकाया होने के कारण पूर्व से बिजली कनेक्शन कटा हुआ है, उसके बावजूद भी उपभोक्ता चोरी कर बिजली उपयोग कर रहे थे। जिसको लेकर विधुत कनीय अभियंता ने इन लोगों पर मामला दर्ज कराया है।