अपहरण मामले में बागडेहरी थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
जामताड़ा: बागडेहरी थाना क्षेत्र के एक गांव से शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में अपहृता के मां के लिखित बयान पर गुरुवार की देर शाम को बागडेहरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सटकी निवासी विपद तारण दास, दीपक दास तथा खैराशोल निवासी शेख नजरूल, सनत दे को नामजद किया गया है। बागड़ेहरी थाना कांड संख्या 05/2022 भादवि की धारा 366/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है वही मामले का अनुसंधान पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पंकज कुमार कालिंदी ने बताया कि अपह्रता के मां के लिखित बयान पर बागडेहरी थाना में मामला दर्ज किया गया है बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है