किसान सिर्फ अन्न दाता ही नहीं बल्कि प्राण दाता होते है:अशोक सिंह
राष्ट्र संवादसंवाददाता
गत दो दिनों पूर्व से हो रहे असमय वर्षा,भयानक रूप से आए तूफान की चपेट में आने किसानों को सरकार उचित मुआवजा की राशि दे।गेहूं उत्पादक किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस दे,किसान सिर्फ अन्न दाता ही नहीं,बल्कि लोगों के जीवन दाता भी है।ये बातें शुक्रवार को वीरपर में आयोजित किसान गोष्टी को संबोधित करते हुए किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह बोले।बीते दिनों किसानों के ऊपर एकाएक विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।जिससे बड़े पैमाने पर गेहूं व मक्के की फसल की तबाही हुई है।उन्होंने कहा कि गेंहू व मक्के की फसल के अलावे पेड़ पौधे व फलदार वृक्षों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में केंद्र व राज्य की सरकारी कुम्भकर्णी निंदा में सोयी हुई है।कहा कि सरकार ऐसी ऐसी नीति बना रही है।जिससे किसानों से खेती छीनकर कॉरपोरेट जगत को जमीन देनी चाहती है।किसान नेता व पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह ने आगामी 22 अप्रैल को बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में वीरपर से सैकड़ों किसानों को चलने का आह्वान किया।कहा कि हमें अपनी ताकत को संगठित कर सरकार को जगाना पड़ेगा।गोष्टी की अध्य्क्षता वरिष्ठ किसान नेता शिवशंकर सिंह उर्फ मलखान सिंह ने किया।मौके पर पंसस रीता देवी,अरुण राय,सुबोध कुमार,रंजीत यादव,कामता सिंह,आदि मौजूद थे।