राज्यपाल रमेश बैस बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे जहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार एवं जिले की उपायुक्त ने गुलदस्ता देकर राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल यहां करीम सिटी कॉलेज में नाबार्ड द्वारा आयोजित कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी सहभागिता और हिस्सेदारी कार्यशाला में शिरकत करने पहुंचे थे. अपने संबोधन में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा सरकार की नीतियों के कारण
आज किसान खुशहाल हो रहे है. देश की अर्थव्यवस्था तभी सुदृढ़ बन सकती है जब देश के किसान खुशहाल होंगे. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना होगा इसके लिए किसानों के लिए अलग से नीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि देश का किसान आज भी चिंतित है, जरूरत है उन्हें
अधिक से अधिक साधन संपन्न बनाने की. कार्यक्रम में देशभर के नामी-गिरामी वैज्ञानिक एवं प्रोफेसरों ने भी हिस्सा लिया. अपने संबोधन में उन्होंने वैज्ञानिकों एवं प्रोफेसरों को कृषि आधारित तकनीकों का इजाद करने की अपील की, ताकि उन्नत भारत में किसानों की भूमिका और अधिक सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा.