]
भजन संध्या कार्यक्रम के लिये मशहूर भजन गायिका कल्पना पहुँची शहर
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सज धज कर तैयार साकची गुरुद्वारा मैदान
हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा पिछले 21 वर्षों से आयोजित किए जाने वाले भजन कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भजन गायिका कल्पना पटवारी जमशेदपुर पहुँच गई है । उनकी 15 सदस्यीय टीम भी आ गई है ।
आज शहर आगमन पर संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।
वहीं संस्था की और से तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए संघ के स्वयंसेवकों की एक मह्त्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों से कहा कि – भोले की भक्ति से ओत प्रोत इस कार्यक्रम में आने वाले लोग स्वयं महादेव का रूप में आते हैं, उनके आने से ही कार्यक्रम की सफलता होती है,अतएव श्रोताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे हम सबको सुनिश्चित करना है.
साकची गुरुद्वारा मैदान में कालीमाटी रोड पर दोनों गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा. इसके लिए पास जारी किया जाता है. गेट पर अनुशासित ढंग से प्रवेश और यथायोग्य सीट पर श्रद्धालुओं को बिठाने पर विशेष ख्याल रखना है.
मैदान में पक्का पंडाल में कुर्सी लगा दी गयी है. बड़ा स्टेज बन गया है. कालीमाटी रोड पर दोनों ओर विद्युत् सज्जा हो चुकी है जिससे उत्सव सा माहौल बन गया है.
बैठक में संघ के संरक्षक बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, नरेंद्र सिंह नींदी , पूर्व अध्यक्ष राजू मारवाह, जितेंद्र सिंह चावला , लाली सिंह, राघवेन्द्र शर्मा, पी एन पांडे, कृष्ण शर्मा काली, पप्पू राव, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, सरबजीत सिंह टोबी, बिभाष मजुमदार, नवीन तिवारी, प्रिंस सिंह, धीरज चौधरी, सुमन कुमार कई संस्थापक सदस्सहित संघ के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही