राष्ट्रसंवाद संवाददाता चंदन शर्मा.
……………………………
भगवानपुर ,बेगूसराय :परिवार नियोजन दिवस तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का आयोजन पी.एच.सी. भगवानपुर में शुक्रवार को स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार के देख रेख में किया गया जिसमें काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा महिलाओं की उचित परामर्श की तथा परिवार नियोजन का महत्व भी बताया।इस कार्यकम में लैब टेक्नीशियन फिरोज आलम..एएनएम तथा अन्य स्वस्थ कर्मी मौजूद थे।इस कार्यकम में गर्ववती महिलाओं को योग का भी महत्व समझाया गया।तथा 200 गर्ववती महिलाओं ने अपना जांच करवाया ।इस संबंध में नियति मिश्रा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से गर्ववती महिलाओं के स्वास्थ्य के जांच के बाद उनके खान पान और समय पर दबा का प्रयोग करने पोष्टिक आहार स्ंतुलित आहार लेने का भी सलाह दी गई।