21 सितम्बर से टाटा पिगमेन्टस के संयोजन में नेत्र शिविर
जमशेदपुर, 20 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 668वां नेत्र ज्योति महायज्ञ टाटा पिगमेन्टस लि. के संयोजन में 21 से 23 सितम्बर तक आयोजित होगा। 21 सितम्बर को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र चिकित्सक एवं उनके सहयोगी टीम द्वारा किया जायेगा तथा
रविवार 22 जनवरी को मोतियाबिन्द रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया जायेगा। 23 जनवरी को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें डेढ़ महीने की दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर में पहुंचने में मदद करें।
26 जनवरी को रेड क्रॉस भवन में उपायुक्त फहरायेंगी राष्ट्रीय ध्वज
जमशेदपुर, 20 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया जायेगा,
जिस क्रम में 21 जनवरी से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परेड रिहर्सल में रेड क्रॉस की टीम एम्बुलेंस एवं फर्स्ट एड टीम के साथ तैनात रहेगी, जो कि 24 जनवरी तक चलेगा। वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर रेड क्रॉस की ओर से
एम्बुलेंस एवं फर्स्ट एड टीम जिला के मुख्य कार्यक्रम स्थल गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में उपस्थित रहेगी। 26 जनवरी को जिला की उपायुक्त सह अध्यक्ष श्रीमती विजया जाधव द्वारा प्रातः 11.15 बजे रेड क्रॉस भवन साकची में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव ने सदस्यों एवं शुभचिन्तकों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।