जमशेदपुर मे सीने तारीका माधुरी दीक्षित के फैन के नाम से प्रसिद्ध पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के माता जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, सुन्दरनगर स्थित चेसायर होम मे इस बाबत एक शोक सभा का आयोजन किया गया था.
बता दें विगत दिनों माधुरी दीक्षित की माताजी स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित का देहांत हो गया था, और जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार न केवल माधुरी दीक्षित के फैन हैं बल्कि उनके कलाईयों पर माधुरी ने राखी बाँधी थी, जिस लहजे से पप्पू सरदार माधुरी के भाई भी हुए,
और इस भाई और बेटे के फ़र्ज को निभाते हुए उन्होंने अपने परिवार के सदस्य के देहांत होने गहन शोक जताया, इस दौरान सुन्दरनगर स्थित चेसायर होम मे स्पेशल बच्चे, ग्रामीण महिलाएं, थर्ड जेंडर, समेत कई लोगों ने मिलकर यहाँ स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने इस दौरान नम आखों श्रद्धांजलि दी. चेसायर होम की प्रबंध संचालिका सिस्टर डीसी ने कहा की इस चेसायर होम मे पप्पू सरदार द्वारा माधुरी दीक्षित के नाम पर अलग अलग आयोजन करते हैं और इससे बच्चों को खुशी मिलती हैं,
आज इस दुख की घड़ी मे यहाँ के सभी बच्चे भी दुखी हैं, वैसे आपको बता दें की इस चेसायर होम मे वर्ष 2002 मे पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के नाम पर माधुरी बाग की स्थापना की थी और आज स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित के श्रद्धांजलि सभा मे उसी बाग से फूल लाये गए हैं, और उसी का इस्तेमाल श्रद्धांजलि मे किया गया हैं, वहीँ पप्पू सरदार ने भी नम आखों से स्वर्गीय दीक्षित को याद करते हुए उनके आत्मा के शांति की कामना प्रभु से की.