जमशेदपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में पदाधिकारी के प्रति किया नाराजगी जाहिर , लगाए कई आरोप
जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कई आरोप लगाए
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए उनके कार्य पर सवाल खड़े किए हैं पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप था कि इससे पूर्व तीन बार विभागीय बैठक किया गया बैठक में विभिन्न पंचायतों से संबंधित पानी, बिजली कचरा से संबंधित समस्याओं को उजागर किया गया पर अब तक किसी तरह का कोई हल नहीं निकला इतना ही नहीं प्रखंड प्रमुख पानू सोरेन ने आरोप लगाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय आने का कोई समय ही निर्धारित नहीं है
किसी तरह की कोई जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा पंचायत प्रतिनिधियों को अंधेरे में रखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अपना कार्य कर रहे जिससे आक्रोशित होकर आज बैठक का बहिष्कार किया गया है