जमशेदपुर आबकारी विभाग को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में छापेमारी मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है इस दौरान विभाग ने करीब 650 लीटर स्प्रिट, 30 लीटर रंगीन शराब, अलग- अलग ब्रांड के रैपर और नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है. जानकारी देते हुए आबकारी विभाग की ओर से बताया गया कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/v6r9SehFkv4″]
इसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए है. वही इस धंधे में लिप्त एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात विभाग ने कही है. हालांकि इसका सरगना कौन है, इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं होने का दावा किया गया.