बंसल मोटर द्वारा ” EVTRIC motors pvt ltd” के शोरूम का उद्घाटन..
आदित्यपूर, फाइटर शोरूम के बगल में टाटा कांद्रा मुख्य मार्ग पर “बंसल मोटर” द्वारा ” EVTRIC motors pvt ltd” के शोरूम का उद्घाटन हुआ l PAPL ” PATIL Automation pvt Ltd” के इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से सजी उन्नत खूबियों वाले वाहन बिक्री को तैयार हैं l एक्स एक्स शोरूम का उद्घाटन आर के अग्रवाल व रमाकांत गुप्ता के कर कमलों से किया गया l
उद्घाटन के दौरान शोरूम के डायरेक्टर अमित बंसल जी और श्वेता बंसल जी ने बताया आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिकल वाहन का ही जमाना है l
अभी इनके शोरूम में 5 मॉडलों में वाहन उपलब्ध है साथ ही साथ अभी रजिस्ट्रेशन कराने पर 3500/- के एक्सेसरीज उपहार स्वरूप दिया जा रहा है l शोरूम के उद्घाटन के दौरान उनके परिवार मुखिया डायरेक्ट अमित बंसल जी के माता श्री सुशीला बंसल जी,
परिवार के अन्य सदस्य, मित्र -जन बंधु व शुभ चिंतक उपस्थित रहे, सबों ने भविष्य के लिए अनेक शुभकामनाएं दीl