साकची में पीएफ कार्यालय के सामने ईपीएस 95 नेशनल एजिटेशन कमिटी के पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया ईपीएस 95 नेशनल एजिटेशन कमिटी के पदाधिकारी की मांग की सरकार पेंशन की रकम में बढ़ोतरी करें
कमेटी ने 9 बिंदुओं का एक ज्ञापन पीएफ कमिश्नर के दफ्तर में सौंपा, ज्ञापन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित है यह प्रदर्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में हुआ रघुनाथ पांडे ने बताया कि ईपीएस 95 नेशनल एजिटेशन कमिटी साल 2017 से आंदोलनरत है उनकी मांग की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की जाए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के साथ कई बार वार्ता हो चुकी है वित्त मंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव के साथ बैठक हुई ,
देश के 75 लाख 58 हज़ार 913 पेंशनर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं इसलिए उनकी न्यूनतम पेंशन में इजाफा किया जाए उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा और समाज की भलाई के लिए जरूरी है कि सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन में इजाफा करें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जो पेंशनर 1 सितंबर साल 2014 के बाद रिटायर हुए हैं उन्हें उनके वास्तविक वेतन के हिसाब से पेंशन दी जाए