होटल करनेल पर चला प्रशासन का डंडा अक्षेस के उड़नदस्ता दल के द्वारा सेंट्रिंग को तोड़ कर हटाया गया अतिक्रमण
होटल करनेल के द्वारा 2 बार निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन सील होने और रुपए 2 लाख आर्थिक दंड जुर्माने के बावजूद कार्य तेजी से तीसरे तल्ले का निर्माण की तैयारी चल रही थी ।
अक्षेस के उड़नदस्ता दल के द्वारा सेंट्रिंग को तोड़ कर हटाया गया।
जलेबी लाइन स्थित होटल करनेल में बिना भवन मानचित्र पारित करवाए ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है । कई बार कार्य रोकवाने और 2 बार सील करने के उपरांत भी निर्माण कार्य किया गया जिस पर विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत दिनांक 30 मार्च 2022 को 2 लाख आर्थिक दंड भी वसूल किया गया । इसके बावजूद सरबजीत सिंह और इंद्रजीत सिंह के द्वारा तीसरे तल का निर्माण करने हेतु सेटिंग का कार्य किया जा रहा था जिस पर त्वरित करवाई करते हुए विशेष पदाधिकारी के आदेशानुसार उड़नदस्ता दल के द्वारा उक्त सेटिंग को तोड़ दिया गया एवं नीचे बनाए भाग को भी तोड़ने की तैयारी की जा रही है । इसके साथ ही नोटिस की अवहेलना , नियम विरुद्ध निर्माण एवं सरकारी आदेश को पालन नहीं करने पर नगरपालिका अधिनियम के तहत नियमानुसार करवाई की जाएगी ।