मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक अभिभावक समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
उन्होंने कहा कि मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में उन्होंने एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, उनके सानिध्य में शोषितों, वंचितों और जरूरतमंदो के हक और अधिकार के लिए अनेक लड़ाई लड़ी थीं, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे।
नेताजी आप हमेशा कहा करते थे कि बन्ना राजनीति में हमेशा शोषितों, वंचितों और गरीबों के हक अधिकार और सम्मान की रक्षा करते रहना चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े, आपके हर शब्द और ज्ञान को अपनी राजनीति जीवन के “गीतासार” के रूप में जीवन भर अनुपालन करता रहा हूँ और भविष्य में भी करता रहूंगा.
अवैध पार्किंग वसूली मामला- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया संज्ञान, डीसी को ट्वीट कर दिया निर्देश
जमशेदपुर में पार्किंग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली के मामले पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया हैं,मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर जमशेदपुर डीसी को निर्देश दिया है कि अवैध वसूली को खत्म करने हेतु आवश्यक कार्यवाई करें।
उन्होंने ट्वीट किया हैं कि जमशेदपुर में पार्किंग शुल्क क्षेत्र अनुसार लिया जाना सुनिश्चित हो,एक बार दिया गया शुल्क पूरे दिन के लिए उस ज़ोन(साकची या बिस्टुपुर)के लिए वैध है,सूचना हैं कि अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग संवेदको द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है जो की निविदा शर्तों का उल्लंघन हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि जनहित में यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि वाहन पार्किंग पर्ची पर यह स्पष्ट लिखा रहे ताकि आम जनता को भी इसकी जानकारी रहे और उनसे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न किया जा सके।
10 अक्टूबर 2022
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के कदमा स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.इस दौरान टप्पू गुप्ता, मनोज झा,बबुआ झा,भोला गोस्वामी, मजीद अख्तर,अमित कुमार, रवि दुबे, संजय तिवारी, कैलाश रजक,दिनेश पोद्दार, फारुख गद्दी,मनोज भगत ,टकलू पाजी, सरबजीत सिंह, धनु महतो, इरशाद हैदर, अनूप शुक्ला, तुला ,पिंटू सिंह,शिवा उपस्थित थे.