बंद लिफाफे में क्या है इसकी चिंता हमें नहीं, हम हर तरह से देना जानते हैं जवाब : हेमंत सोरेन
राज्य में चल रहे राजनीतिक ऊहापोह के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही प्रखंड स्तर पर जाकर जनता से सीधा संवाद भी कर रहे हैं. आज पतना में एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे तेवर में दिखे. मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बंद लिफाफे में क्या है इसकी उन्हें चिंता नहीं है, वे हर तरह से जवाब देना जानते हैं.
अपने गढ़ की चिंता करे भाजपा
जब मुख्यमंत्री से यह पूछा गया कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं और भाजपा के भी सभी बड़े नेता संथाल में डेरा जमाए हुए हैं. कहीं भाजपा आपके संथाल के गढ़ में सेंधमारी करने की फिराक में तो नहीं है. जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा हमारे गढ़ में क्या सेंधमारी करेगी,
पहले वह अपने गढ़ को तो बचाये. साफ कहा कि आनेवाले समय में भाजपा का कोई गढ़ तो क्या झारखंड में नामलेवा नहीं बचेगा. कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं. राज्य की जनता को कैसे सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह उनकी प्राथमिकता है.
यही वजह है कि जनता की मांग पर सरकार ने पिछले दिनों कई अहम फैसले लिये हैं. कहा कि यह सिलसिला अब जारी रहेगा. विपक्ष क्या कर रहा है यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ झारखंड की जनता है और मैं उसे ही ध्यान में रख कर काम कर रहा हूं.