भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन मे केंद्र की भाजपा सरकार के बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अपार जन समर्थन :डॉक्टर अजय कुमार
आज दिनाक 22 दिसंबर गुरुवार को बहरागोड़ा के झांजीआ सांद्र , बरसूति ,अरंग, लौंडाङ्क ,गोहलमद भूटिया, एवम मानसमुरिया में पूर्व सांसद एवम आईपीएस डॉ अजय कुमार द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा किया गया ।
यह यात्रा सांद्र बहरागोड़ा से शुरू होकर जमशेदपुर लोकसभा के हर प्रखंड से गुजर रही है और डॉ अजय कुमार ने नुक्कड़ सभा कर लोगो से सीधे बेरोजगारी और महंगाई , नफरत और विभाजन की राजनीति के विरोध में “डॉ अजय कुमार आपके द्वार” संवाद किए।
डॉ अजय कुमार बहरागोड़ा की 26 पंचायत और 54 गांव का दौरा कर जन संवाद कर रहे हैं।
पांच दिनों के दौरान लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे ।पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त कार्यकरणी जिला अध्यछ (नगर) श्री धर्मेंद्र सोनकर , कार्यकरणी जिला अध्यछ ग्रमीण अमित राय, नट्टु झा, बबलू झा, अजितेश् उज्जैन,
राजा सिंह राजपुत् , पूजा सिंह,रिज़वी, अफसर चिंटू,सुलतान अहमद समीर दास, जोसाइये मर्डी राहुल गोस्वामी अभिजित सिंह राहुल गोस्वामी दिबेश राज, राज किशोर एवम अन्य साथी उपस्थित रहे। कल यह यात्रा मुटुरखाम् बहरागोड़ा से प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा।