भारत जोड़ो यात्रा बहरागोड़ा के पांचवा दिन मे केंद्र की भाजपा सरकार के बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ उमडा जन सैलाब :डॉक्टर अजय कुमार
बहरागोड़ा में डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में सुबह 9:30 बजे से बिनापानी स्टेडियम राजलाबंद बहरागोड़ा से प्रारंभ हुआ। पदयात्रा फ्लाईओवर बाज़ार पतपुर में गगन चुम्भि नारों एवम ल सी डी ट्रक में संगीत संग होते हुए चौरंगी मोर मौदा से धीरे धीरे जनता की समस्या एवम रूबरू होते हुए बनकट्टा पथरी ,गुहियापाल में समाप्त हुआ ।
डॉक्टर अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। अजय कुमार ने नुक्कड़ सभा कर लोगो से सँवाद कर जाना कि गांव की भोली-भाली जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है , यहा तक की खाद आपूर्ति तक नहीं करवा पा रही वर्तमान केंद्र सरकार।स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम से भी केंद्र सरकार गैर बीजेपी राज्यों को पैसे मुहैया नहीं करवा पा रही एवम पक्षपात नीतियां अपना रही है,
जिससे जनता परेशान है। वर्तमान केन्द्र सरकार के जुमले में विकास को गाँव मे ढ़िबरी लेकर भी खोजने पर भी नहीं मिल रहा। यह भारत जोड़ो पद यात्रा मे 26 पंचायतों और 54 गांव मे किया गया जिसमे लगभग 110 किलोमीटर का सफर तय किया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त कार्यकरणी जिला अध्यछ (नगर) श्री धर्मेंद्र सोनकर एवम ग्रामीण जिला अध्यछ अमित राय ने भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़ चढ कर हिस्सा लिया एवम ग्रामीणों के बीच भारत जोड़ो यात्रा की टीशर्ट वितरण की गई ।
इस पदयात्रा में मुख्यत नट्टू झा, प्रिंस सिंह,
अजय सिंह, एलबी सिंह राजा सिंह राजपूत राहुल गोस्वामी पूजा सिंह अभिजीत सिंह शैलेश पाण्डे, दिवेश राज रंजीत झा रईस रिजवी ऑफिसर चिंटू अंबुज रमाशंकर पांडे अजितेश उज्जैन कमलेश पांडे शैलेश,इमरान, रितेश,सुनील मनीष चंद्रवंशी दीपक कुमार
अमरजीत अतुल गुप्ता शमीम गद्दी, हेमंत करण एवम अन्य साथीगन सम्मलित हुए