विश्व साक्षरता दिवस पर रंभा कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया गीतिलता,हाता चौक पर नुक्कड़ नाटक
विश्व साक्षरता दिवस पर आज रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने हाता चौक और गीतिलता चौक पर जाकर तीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। यह तीनों ही नुक्कड़ नाटक साक्षरता के महत्व और जीवन में उसकी आवश्यकता को इंगित कर रहे थे ।
सभी छात्र छात्राओं ने वहां उपस्थित समुदाय को और राहगीरों को संबोधित करते हुए उनका आह्वान किया और उन्हें बताया कि वह अपने घर ,परिवार और आसपास में शिक्षा के महत्व का प्रचार प्रसार करें और अपने परिवार और समाज में बच्चों युवाओं ,गृहिणी , प्रौढ़, बुजुर्ग को पढ़ने और साक्षर बनने के लिए प्रेरित करें ।
यह कार्यक्रम रंभा कॉलेज के एनएसएस विभाग और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसके प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चंद्र हैं।इस विषय पर चेयरमैन सर ने कहा कि ये विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं,सामाजिक विषयों पर भी इनकी दृष्टि रहे हमारी यही कोशिश रहती है ।
कार्यक्रम की समन्वयका व्याख्याता सुमनलता और व्याख्याता गंगा भोला थीं। नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थी स्वेता कुमारी ,दुलारी मुर्मू,अश्वनी , बासेत, लतिका,रोहित,प्रीती, गणेश साहू, रुकमणी ,निकिता , यमुना , गौड़ा के साथ साथ अनेक छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।