19 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव का ऐलान, 4 जून को घोषित होंगे नतीजे
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है
चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम अब पूरी हो चुकी है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.
पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वो लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी.
आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिय’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.
झारखंड में पहले फेज का चुनाव 13 मई, दूसरे फेज का मतदान 20 मई, तीसरे फेज का मतदान 25 मई और चौथे फेज का चुनाव 1 जून को होगा. मतों की गिनती चार जून को होगी.
लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई
लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है.
झारखंड में पहले फेज का चुनाव 13 मई, दूसरे फेज का मतदान 20 मई, तीसरे फेज का मतदान 25 मई और चौथे फेज का चुनाव 1 जून को होगा. मतों की गिनती चार जून को होगी.
गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.
हालांकि, चुनाव के तारीखों के घोषणा से पहले ही झारखंड में राजनीतिक गतिविधि बढ़ी हुई है. घोषणा से कुछ घंटे पहले चंपाई सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धुआंधार जनसभाएं कर सरकारी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं गिनायी है.
97 करोड़ मतदाता , 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ पोलिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन के साथ देश के सबसे बड़े लोकतंत्र उत्सव यानि कि आम लोकसभा चुनाव की हुई घोषणा। आज से चुनाव आचार संहिता लागू। 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग।
7 चरणों में होगा इस बार लोकसभा चुनाव
पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
दूसरे चरण के लिए 26अप्रैल को मतदान होगा।
तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होगा।
चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा।
पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा।*
छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा।
सातवें चरण के लिए 01 जून को मतदान होगा।
04 जून को रिजल्ट।
विधानसभाओं में होगे उपचुनाव
सिक्किम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश व आध्र प्रदेश के चुनाव भी होंगे साथ।