राजस्थान राज्य के उदयपुर मे कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद ने देश भर मे गुरुवार को आतंकवाद का पुतला दहन किया साथ ही हाथयारों को फांसी दिए जाने की मांग उठाई है.
जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर भी विहिप जमशेदपुर इकाई के द्वारा विशल प्रदर्शन रैली निकाली है, जहाँ इन्होने साकची गोलचक्कर पर पहउंचकर आतंकवाद एवं जिहादियों का पुतला दहन किया, इन्होने देश मे बढ़ रहे जिहादी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी की, इन्होने कहा की राजस्थान मे जिस तरह से कन्हैया लाल की दिहदाहाड़े निर्मम हत्या जिहादियों के द्वारा की गई साथ ही उसका वीडियो इंटरनेट पर डालकर कर हिन्दू समाज एवं देश के प्रधानमंत्री को धमकाया गया ये माफ़ी के लायक नहीं है, और इसके अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी देनी चाहिए.