भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा रविवार को आएंगे जमशेदपुर, माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हिन्दू महासम्मलेन को करेंगे संबोधित
■ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत प्रदेश अध्यक्ष राम मनोहर शाहदेव भी रहेंगे मौजूद।
जमशेदपुर। भाजपा के फायर ब्रांड नेता, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एवं हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा रविवार को लौहनगरी जमशेदपुर आएंगे। जहां वे हिन्दु युवा वाहिणी जमशेदपुर महानगर की ओर से आयोजित होने वाले हिन्दू महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संध्या 5 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कपिल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम मनोहर नाथ शाहदेव शिरकत करेंगे। हिन्दू युवा वाहिनी ने शहर के सभी सनातन धर्म प्रेमियों से सम्मेलन में जुटने का आह्वान किया है।