ग्रामीणों के बुलावे पर मालबांधी गाँव पहुँचे डाॅ गोस्वामी
गरीबों के प्रति असंवेदनशील है हेमन्त सरकार : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गाँव के ग्रामीणों के बुलावे पर मालबांधी गाँव पहुँचे । ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी के समक्ष विभिन्न जनसमस्याओं को रखा । ग्रामीणों ने कहा कि मकर संक्रांति व टुसु पर्व इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय लोकपर्व है । गरीबों को आशा था कि टुसु पर्व के पहले विधवा , दिव्यांग तथा वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान हो जाएगा परन्तु 4 महीने से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार गरीबों के प्रति असंवेदनशील है । सरकार के मंत्रियों के बंगले के रंग रोशन के लिए करोड़ों रूपए का आबंटन हो रहा है । परन्तु गरीब विधवा, दिव्यांग तथा बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन का 4 महीने से आबंटन न होने के कारण उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हुई । प्रधानमंत्री आवास योजना की गति काफी धीमी हो गई है । किसानों को अपने जरूरी कार्यों के लिए भी कई बार प्रखंड मुख्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है । अधिकांश जनकल्याणकारी योजनायें बंद हो गई है । डाॅ गोस्वामी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वे तथा भाजपा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ेगी । बैठक में डाॅ गोस्वामी के साथ भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, मंडल महामंत्री उत्पल पैड़ा, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह मुन्डा, भाजपा नेता देवी प्रसाद दुबे, मनोज पाल, मिठुन जेना, गोपु दुबे, ग्राम प्रधान बिरेष जेना, मोनो श्यामल,मोतीलाल दुबे, विजय दुबे, मोहन श्यामल, प्रदीप श्यामल, बादल श्यामल, बिमल जेना, बोनबिहारी सामल, गणेश्वर मिश्रा,मंगल कासी तथा गाँव के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे ।