जमशेदपुर में पिछले दिनों आए प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों राहत पहुंचाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी ने कमर कसी
योगदान देने के बाद से ही सुर्खियों में चल रहे जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार उपायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ एक तरफ अभियान छेड़ रखा है तो दूसरी तरफ अवैध निर्माण भी करने वाले भी इनके निशाने पर हैं इन सबके बीच पिछले दिनों आए प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री कैसे पहुंचाई जाए इस पर भी मंथन कर रहे हैं और इसके परिणाम भी सामने आए हैं
[su_youtube url=”https://youtu.be/DYoMNkNie94″]
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने राष्ट्र संवाद से बात करते हुए कहा कि जमशेदपुर में पिछले दिनों आए प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों राहत पहुंचाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी ने कमर कस ली है. विभाग के अधिकारी हो या कर्मचारी, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सूची बनाने से लेकर सामानों को इकट्ठा करने में विभाग जुटा हुआ है. इतना ही नहीं टाटा स्टील सीएसआर विभाग भी इसमें बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहा है. टाटा स्टील सीएसआर विभाग की ओर से जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी को 400 से भी अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को दो- दो दिन का राशन उपलब्ध कराया गया है.
जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ टाटा स्टील का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
संकट की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि उनकी दिनचर्या पूर्व की तरह पटरी पर लौट सके. उन्होंने बताया कि आज से ही इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा .
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मैं काम पर विश्वास करता हूं किसी भी कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करूंगा
जेएनएसी के महिला समिति को एक लाख का ऋण स्वीकृत
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसईपी घटक के तहत गोलमूरी थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तगर्त महिला समुह को एक लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। इंडियन बैंक के गोलमूरी शाखा द्वारा बिरसानगर, जोन नं-6, गीतान्जली फ्लैट अवस्थित अवनी स्वयं सहायता समूह को व्यवसाय के लिए एक लाख ₹ निर्गत किया गया है।