जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव टाटा मुख्य अस्पताल पहुंची परिजनों को हरसंभव मदद की दिलाई भरोसा
जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंची और शिक्षिका द्वारा कपड़े उतरवाए जाने के बाद शर्म से केरोसिन उड़ेलकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल साकची के कक्षा नौवीं की छात्रा ऋतु मुखी से मिल उसका कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के चिकित्सकों से ऋतु के स्वास्थ्य की जानकारी ली, और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर जरूरी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लिया है.
उनके निर्देशन में छात्रा का इलाज कराया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर छात्रा को बड़े अस्पताल भी ले जाया जाएगा. फिलहाल छात्रा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्रा की मां का वृद्धा पेंशन पुनः चालू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से छात्रा की मां का विधवा पेंशन रुका हुआ था. जिसे तत्काल चालू करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा छात्रा के दूसरे भाई- बहन के शिक्षा- दीक्षा का प्रबंध भी जिला प्रशासन करेगी. उन्होंने बताया कि किसी हाल में छात्रा के परिजनों को परेशान होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.