चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति निर्माणाधीन योजना को पूरा कर पेयजल संकट की समाधान की दिशा में विधायक सुखराम उरांव का प्रयास को मिली सफलता
राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पूरे मामले की विधायक सुखराम ने दी जानकारी
सीएम के निर्देश पर डीएमएफटी फंड से में मिलेंगे 36 करोड़ ।।
निर्माणाधीन योजना होगी पूरी
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर :चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना का निर्माणाधीन कार्य अब पूरा होने की उम्मीद जग गई है स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से अब राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना के कार्य को पूरा करने के लिए 36 करोड़ रूपये डीएमएफटी फंड से आवंटित होंगे। चक्रधरपुर शहरी
जलापूर्ति योजना के लिए 49 करोड़ की स्वीकृति हुई थी और इस कार्य को जुस्को के द्वारा की फंड की कमी के कारण योजना का कार्य कर रहे जुस्को को भुगतान नहीं किए जाने की बात सामने आई थी ।
विधायक सुखराम उरांव ने इस योजना को पूर्ण करा कर शहरी जलापूर्ति योजना को पूर्ण कर पेयजल संकट की समाधान के लिए पहल किए है और जैसा की विधायक श्री उरांव ने बताया की पूरे मामले की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री को दी गई है और अब जल्द ही 36 करोड़ रुपए आवंटित होंगे और कार्य शुरू होगा ।।।
अब संजय नदी में भी अलग अलग स्थानों में जल ठहराव और डिप वेल बनाकर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बड़ी आबादी को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।।