घाटशिला- प्रखंड परिसर में एकदिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सूक्ष्म, लघु व माध्यम उद्यम विकास संस्थान, रांची एवं जन सहभागी विकास केंद्र रांची के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला प्रखंड में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए एमएसएमई डीआई रांची के सहायक निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिले के स्थानीय उद्यम एवं भावी उद्यम को भारत सरकार के प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा लोन, एमएसएमई लोन, स्टार्टअप इंडिया, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य योजनाओं से ग्रामीण, महिलाएं, पिछड़ा वर्ग के लोग लाभ लें। इस योजना के अंतर्गत रोजगार स्थापित करने एवं उत्पादन हेतु 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है जिसके लिए 35 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार की ओर से दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने कहा कि मजदूरी करने वाले महिला-पुरुषो को भी अब अकुशल से कुशल बनना है, और आत्मनिर्भर होने के लिए स्वरोजगार करना है, सरकार इसमे हर सम्भव सहयोग करेगी। सरकारी विभागों के जरूरत की 25 प्रतिशत सामग्री कुटीर एवं लघु उद्योगों से उत्पादित को खरीदने का प्रावधान है, इसके लिए उद्योग आधार और जेम में निबंधित होना आवश्यक है। उन्होंने दुकान खोलने या उद्योग स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लोन लेने के संबंध में जानकारी दिया और कहा कि इस योजना में 40 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है।
एल डी एम संतोष कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंध श्री अशोक कुमार ने बैंक से संबंधित जानकारी दिया। जन सहभागी विकास केंद्र की कार्यक्रम निदेशक ज्योति सिंह ने मंच का संचालन किया और प्रमोद कुमार वर्मा ने उत्पाद की गुणवत्ता कायम रखने हेतु प्रेरित किया। मौके पर 110 उद्यमियों के साथ मार्टिन तारिक, झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से उपस्थित थे।