सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार *एमजीएम थाना अंतर्गत छोटा बांकी नाला के किनारे के किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया।
मौके पर घटनास्थल पर स्थापित चुलाई उपकरणों एवं जमीन में गड़े ड्रमों एवं सिंटेक्स टंकियों में रखे गए जावा महुआ को नष्ट किया गया।
अवैध शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
जावा महुआ:- 7600 कि०ग्रा०
महुआ शराब:- 30 लीटर