मतगणना के दौरान मतगणना स्थल तथा आस-पास में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के द्वारा दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत द्वितीय चरण का चुनाव दिनांक 19.05.2022 ( नारायणपुर, करमाटांड एवं फतेहपुर प्रखण्ड) को संपन्न होने के पश्चात् कल दिनांक 22.05.2022 को प्रातः 08.000 बजे से नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा में मतगणना की तिथि निर्धारित है। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल तथा आस-पास पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि निर्धारित मतगणना तिथि को प्रातः 06.00 बजे स्थल पर उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संचारण के लिए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगें। साथ ही कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगें।
जिसके लिए मुख्य द्वार गेट नारायणपुर में श्री राजेश कुमार, नगर प्रबंधक, मिहिजाम, मुख्य द्वार गेट करमाटांड़ में श्री मनीष तिवारी, नगर प्रबंधक, मिहिजाम, मुख्य द्वार गेट फतेहपुर में श्री विमल तिग्गा, सिटी मिशन मैनेजर, नगर पंचायत जामताड़ा, मुख्य बैरिकेडिंग स्थल, श्री किशोर किस्कू, एवं मो जीमल अंसारी, कनीय अभियंता, आवासीय विद्यालय दुलाडीह स्थित पार्किंग स्थल में श्री प्रशांत कुमार एवं श्री जितेन्द्र टुडू, कनीय अभियंता, नगर भवन के सामने स्थित मैदान पार्किंग स्थल में श्री सुदीप्तो सरकार एवं श्री कुंदन कुमार राय कनीय अभियंता को प्रतिनियुक्ति किया गया है। साथ ही श्री कुमार अनुराग, श्री विद्युत मुर्मू एवं श्री रविकांत को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है।