मोटर साइकिल सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी ठोकर, मौत :
जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को लगला गांव के समीप तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिल सवार युवक ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी ठोकर, साइकिल सवार वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते जामा पुलिस प्रशिक्षु एस आई सुजीत उरांव, ए एस आई अनिल कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया।
मृतक का पहचान पिपरा गांव निवासी 60 वर्षीय भोला मांझी के रूप में हुई है जबकि मोटर साइकिल सवार युवक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवाधाम गांव के 25 वर्षीय विष्णु शर्मा एवं 27 वर्षीय पैंतो शर्मा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार युवक दुमका से अपने घर सरवाधाम गांव जा रहा था जबकि मृतक भोला मांझी वृद्धा पेंशन के आवेदन देने लगला पंचायत भवन में लगी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम से लौट रहे थे। लगला चौक पहुंचने पर मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दी।