दुमका,गोड्डा व जामताड़ा की प्रशासनिक खबरें
जिले के विभिन्न पंचायतों में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन…
स्वीप के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया एवं स्थानीय लोगों को मतदान की महत्ता से अवगत कराते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा गया।
चुनावी पाठशाला में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की तिथि से अवगत कराया गया।उन्हें बताया गया कि 1 जून 2024 को अपने अपने मतदान केंद्र पहुँचकर सभी लोग मतदान अवश्य करें।मतदान के बाद आपकी उंगली पर लगी काली स्याही इस बात का प्रमाण होगा कि आपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाई है।
इस दौरान उपस्थित लोगों को जानकरी दी गयी कि वोटर कार्ड नहीं रहने की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य फ़ोटो युक्त प्रमाण पत्र भी दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी।
*==========================*
◼️ *अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव ने पथरगामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण*
आज दिनांक 12.04.2024 को अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव ने जिले के पथरगामा प्रखंड के वैसे मतदान केंद्रों में जहां विगत चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची का जांच कर छूटे हुए मतदाताओं का प्रपत्र 6 भरवाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिले के दिव्यांग एवं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को सूची के जांच के क्रम में बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं सफाई कर्मियों से जरूरी जानकारी लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा- निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधा का जायजा लेकर कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, उन्होंने पर्याप्त साफ सफाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विगत चुनाव में हुए कम वोटिंग प्रतिशत की जानकारी लेते हुए बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से जानकारी देने का निर्देश दिया।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत उक्त ग्राम के मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें 01 जून को अपने मतदान केंद्र में जाकर मताधिकार का उपयोग करने के प्रति प्रेरित किया।
◼️ *लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर महिला कॉलेज ,गोड्डा में मतदान पदाधिकारी- प्रथम (पी-I) के लिए आयोजित प्रशिक्षण संपन्न*
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर मतदान पदाधिकारी प्रथम को दिए कई अहम दिशा निर्देश*
आज दिनांक 12.04.2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में स्थानीय महिला कॉलेज, गोड्डा में आयोजित प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 40 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा कुल 1468 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
*चुनाव में होने वाली सावधानियों के अलावा विशेष सतर्कता बरतने हेतु दिए गए निर्देश*
प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर ने सभी मतदान पदाधिकारी प्रथम को चुनाव में होने वाली सावधानियों के बारे में बताया, साथ ही विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने समय समय पर दी जाने वाली प्रशिक्षण को पूरी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने, मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए गए हर बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करने एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन करने का निर्देश दिया।
ज्ञातव्य हो कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 12.04.2024 से 15.04.2024 तक दो पालियों पूर्वाहन 10:00 से 1:00 बजे तक एवं अपराह्न 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन, संचालन एवं समस्त मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम मतदान पदाधिकारियों के अपने कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया गया। वहीं मतदान कर्मियों से ईवीएम वीवीपैट कनेक्टिविटी एवं मॉक पोल का डेमो भी करवाया गया, ताकि वो भलीभांति अवगत हो सकें एवं गलती न हो। वहीं इस क्रम में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों को कार्य एवं दायित्व संबंधी मार्गदर्शिका उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान बताया गया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रथम मतदान पदाधिकारियों के टेस्ट लिए जाएंगे ताकि चुनाव संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की उनके द्वारा त्रुटि की संभावनाएं उत्पन्न ना हो।।
*इस मौके पर* प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री विनय कुमार मिश्र, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता,श्री मिथिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री श्रवण राम सहित अन्य पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*
लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, मतदान दिवस के दिन अपने अपने मतदान केंद्र में जाकर वोट दें, इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के मतदान केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 12.04.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला के मतदान केंद्र संख्या 252, 274 एवं 282, कुंडहित में 168 एवं 169, जामताड़ा के 237 एवं करमाटांड़ प्रखंड के केंद्र संख्या 308, 309 एवं 332 में बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक के अलावा मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं ने मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं 01 जून 2024 को अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोट देने हेतु अपील किया।
बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक में सभी सदस्यों ने ग्रामीणों को 01 जून को मतदान दिवस की जानकारी दी, एवं।सभी को पहले मतदान करने एवं।उसके बाद कोई दूसरा कार्य करने के लिए जानकारी दिया गया। इसके वा लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो एक भी व्यक्ति नहीं छूटे इसके लिए व्यक्तिगत रूप से सभी को अवेयरनेस हेतु अपील किया गया। इसके अलावा दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो चलने फिरने एवं उठने बैठने में असमर्थ हैं, उनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु जानकारी दिया गया। इस दौरान सभी स्थानों में 01 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता शपथ भी दिलाया गया।