चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार के तत्परता के कारण तेयाय ओपी पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के महज 48घंटे के अंदर एक अपहृत महिला को अपहरण कर्ता के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।इस संबंध में तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि लखनपुर पंचायत के पाली निवासी अमरजीत कुमार ने आवेदन दिया की मेरी पत्नी सोनम कुमारी का दरभंगा जिला के कमलपुर निवासी लाल बच्चन राय के पुत्र चन्दन कुमार ने अपहरण कर लिया है।तो तुरंत कांड संख्या 113/24 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिए फिर गुप्त सूचना मिली की चन्दन कुमार दरभंगा जिला के रना गांव में लड़की को रखे हुए है। इसी सूचना पर पुलिस बल के साथ दरभंगा जिला के रना गांव पहूंचे और सोनम कुमारी के साथ चन्दन कुमार को बरामद कर लिया। इस मामले का खुलासा करते हुए ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि चन्दन और सोनम के पति अमरजीत कुमार एक साथ कही बाहर में रह कर काम करते थे इसी दौरान चंदन का अंरजित के डेरा पर आना जाना होता था इसी आने जाने के क्रम में सोनम चंदन के संपर्क में आ गया था ।और दोनो के बीच प्यार हो गया ।इधर चंदन भी अपना घर दरभंगा आ गया और अमरजीत भी अपना घर बेगूसराय जिला के पाली गांव आ गया चन्दन मौका का तलाश करता रहा और मौका पारकर अमरजीत का पत्नी सोनम को लेकर भाग गया।सोनम को 2वर्ष का बच्चा भी है।जब पुलिस इस मामले का जांच गंभीरता से किया तो पता चला कि यह तो दोनो के बीच का प्यार का मामला है ।पुलिस ने उक्त महिला को कोर्ट में 164का बयान दर्ज कराने न्यालय भेज दिया है।