लाइनमैन और ऑपरेटर के कारण बिजली गुल होना बताया जाता है
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी,बेगूसराय:संवाददाता। पीएसएस बगराहा पावर हाउस सब स्टेशन का33000 वोल्ट का तार गिरने से मक्खन साला ,रेलवे फीडर, देवना फीडर सभी फिडर 12:00 बजे रात्रि से बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। सुबह फोन करने के बाद पता चला की जंफर कटा हुआ है ,बसवारी का जर्जर स्थिति है, एक जंफर कटने के बाद रात भर बिजली बंद रही ,जब इसकी सूचना उपभोक्ताओं ने सहायक विद्युत अभियंता विष्णु कांत पंडित को दी तब जाकर सूचना मिलने पर सुबह 8:00 दिन में बिजली चालू करने के लिए तुरंत मिस्त्री को फोन करके इस जंफर को जोरवाया गया और तब लाइन चालू किया गया। लेकिन जमफरऑपरेटर और खलासी दोनों में कोई भी इसे बना सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया ।रात भर बिजली बाधित रही ।जबकि लाइनमैन और ऑपरेटर के चलते ही रात भर बिजली बाधित रही। उपभोक्ताओं के अनुसार थोड़ी सी भी गलती होने पर जब लाइन कट जाता है तो जोड़ने वाले मिस्त्री बिना पंजा छाप लिए हुए जोड़ने से इनकार करते हैं। जिस कारण विद्युत उपभोगता विभागिय कर्मियों से काफी परेशान रहते हैं। जो उपभोक्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।