रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन के क्रासिंग के समीप बिजली तार टूटने से डिस्कनेक्ट वाले पर ट्रेन में लगा जोड़ से झटका, दो लोग घायल,ट्रेन सेवा वाधित*
रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन में हादसा।
आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के विजली तार टूटने से डिस्कनेक्ट होने पर अचानक ट्रेन झटका के साथ रुक गयी।जिससे ट्रेन में सबार लोगों को टकराकर चोट लगी। इस मेन् दो लोग् गंभीर रूप से घायल हुए और कई लोगों को चोट लगी।इस घटना के बाद रेल सेवा बाधित हो गया, घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया , कुछ लोगों की स्थिति नाजुक है।
सुइसा स्टेशन के पास नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली से पुरी जा रही नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के सुइसा स्टेशन के पास थी, तभी एक बिजली का तार टूट गया। जिसमे गाडी अचानक झटका के साथ रुक गयी। कुछ रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें बचाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ, सुईसा चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। इलाके में काफी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.