झारखंड के कई हिस्सों में बूंदाबांदी रहेगी जारी, वज्रपात और आंधी होने की संभावना
– मौसम विभाग का अलर्ट
– आकाशीय बिजली, वज्रपात और आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची -: झारखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। कई आंधी और ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक मौसम की यही स्थिति बरकरार रखने की बात कही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस बीच विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जाताई है। जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं भी चल सकती है।
1 मई 2023 को राज्य के कई हिस्सो में आकाशीय बिजली, वज्रपात और आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है । जिसके कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा में नमी अधिक है। जिससे आपको कहीं कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी व ओलावृष्टि होने की 2 दिनों में अच्छी खासी संभावना है।इस दौरान किसानों को काफी सचेत रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने दो मई तक इसी तरह के मौसम का अनुमान लगाया है। राज्य के ऊपर एक टर्फ बन रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज भी राज्य के कुछ भागों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। जबकि कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ सतही हवा चलने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिमी, निकटवर्ती उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं, कुछ भागों में आसमान में बादल छाए रहे।