एक प्रखर देशभक्त थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान शिक्षाविद, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। भारत के लोंग उन्हें एक प्रखर राष्ट्रवादी के रूप में जानते है। देश के करोड़ो लोंगो के मन में उनकी गहरी छवि एक प्रखर देशभक्त के रूप में अंकित है। वे आज भी बुद्धिजीवियों और मनीषियों के आदर्श है। करोड़ो भारतवासियों के मन मे वे एक पथ प्रदर्शक और प्रेरणापुंज के रूप में समाए हुए है।
श्री शुक्ल ने आज अपने आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि संसद में अपने ऐतिहासिक भाषण में डॉ मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में उनके सपनों को मूर्त रूप मिल रहा है। उनके सपने साकार हो रहे है। यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्री शुक्ल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक अनुभवी राजनीतिज्ञ थे। उनके ज्ञान, प्रतिभा और स्पष्टवादिता के कारण उनके मित्र और विरोधी सभी उनको आदर करते थे।