डॉ गोस्वामी ने घर-घर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए वोट मांग
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा एवं आड़ंग गांव में घर-घर जनसंपर्क किया तथा भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए वोट मांगा।
उन्होंने मतदाताओं से फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी गरीबों के उन्नयन के प्रति सतत प्रयत्नशील हैं । मोदी के नेतृत्व में देश सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है।
मोदी के नेतृत्व में ही युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा। डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि खुशहाल एवं मजबूत भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार देश के लिए जरूरत है। पदयात्रा सह जनसंपर्क अभियान में डा गोस्वामी के साथ भाजपा बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योत्षनामई बेरा, तनुश्री मंडल, सुलेखा बेरा,
कांचन बेरा, शिवशंकर माइति, मानिक दास, हेमकांत भुइंया, लिट्टी आईच, स्वर्सवती बारीक, शुक्ला बेरा, मानस कुमार बेरा, शंकर सेन बेरा, गदाधर नायक, आदि शामिल थे।