ललित नारायण मिश्रा सांस्कृतिक सामाजिक एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष बने डॉ अरविंद कुमार लाल
मिथिला भवन में आम सभा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया
सर्वप्रथम आमसभा की प्रथम सत्र में दीप प्रजवल्लन और ललित बाबू के चित्र पर आजीवन सदस्यों के द्वारा पुष्पांजलि से शुभारंभ हुआ । श्री मती डेज़ी ठाकुर के द्वारा भगवती गीत जय जय भैरवी गाया गया ।
इसके बाद महासचिव शंकर पाठक द्वारा पिछले आमसभा के कार्यवाही आजीवन सदस्यों के बीच रखा गया जिसे सर्व सम्मति से पारित हुआ ।वर्ष के क्रियाकलाप का विवरण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । एवं कोषाध्यक्ष अशोक झा पंकज ने वर्ष 2019 -20 का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत की जिसे आम सभा ने करतल ध्वनि से पारित किया और अध्यक्ष पी एन झा जी ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन के साथ आजीवन सदस्यों को धन्यवाद देते हुए प्रथम सत्र समाप्ति की घोषणा की ।दूसरे सत्र की शुरुआत
नव कार्यकारिणी गठन के लिए महासचिव ने डॉक्टर अशोक अविचल जीवछ झाएवं नवकान्त झा को चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में आमंत्रित किए । जिसे आजीवन सदस्यों ने ज़ोरदार करतल ध्वनि से समर्थन किया ।इसके बाद पर्यवेक्षकों के आमसभा से अध्यक्ष और महासचिव पद के नाम का प्रस्ताव माँगा । अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर ऐ के लाल और महासचिव के रूप में शंकर पाठक का नाम आया । जिसे सर्व सम्मति से आजीवन सदस्यों के द्वारा समर्थन किया गया| महासचिव शंकरजी के प्रथम कार्य काल में उत्कृष्ट कार्य के कारण दुबारा उन्हें महासचिव के रूप में चयन किया गया ।सम्पूर्ण आमसभा का संचालन सुजीत कुमार झा के द्वारा किया गया ।आमसभा के द्वारा चुने गये सभी 25 पदाधिकारी सहित सदस्यों के नाम निम्नलिखित है ।
*अध्यक्ष*
डॉ अरविंद लाल
*महासचिव*
शंकर कुमार पाठक
*कोषाध्यक्ष*
अशोक कुमार झा पंकज
*उपाध्यक्ष*
राजीव ठाकुर, कुसुम ठाकुर, विजय चंद्र झा, सरोज कांत झा
*सहायक सचिव*
सुभाष चंद्र झा, विक्रमादित्य सिंह, जय प्रकाश झा, रविंद्र कुमार मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य
बच्चन झा ,सुबोध झा, धनंजय सिंह, नवीन कुमार, गोपाल जी चौधरी, पंकज कुमार राय,राघव मिश्रा, शिव चंद्र झा, मनोज झा, किरण वर्मा, बैजु मिश्रा ,अमित कुमार झा, प्रफुल्ल मिश्रा एवं निवास झा का नाम पुकारे जिसे आम सभा सर्वसम्मति से करतल ध्वनि देकर पारित किए इस आम सभा में समिति ने महिला सशक्तिकरण को जोड़ देते हुए पहली बार कार्यकारिणी में सम्मान पूर्वक स्थान दिया |यह आमसभा 170 लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई।सभी चयनित सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।