नूपुर शर्मा पर से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार राहुल गांधी को कर रही है परेशान :डॉ अजय
कोरोना में बेरोजगार हुए एक युवक ने अपने को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया
17 जून से लेकर 30 जून तक हस्तशिल्प कला मेले का आयोजन
आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से पांच राज्यों में धरना प्रदर्शन
आदिवासी समाज में भारत का संविधान लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से पांच राज्यों में धरना प्रदर्शन- किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को आदिवासी सेंगेल अभियान ने पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर भी धरना- प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपते हुए आदिवासी समाज में देश का संविधान लागू करने की मांग की. इस संबंध में जानकारी देते हुए आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक भीमो मुर्मू ने बताया कि पूरे देश में भारत का संविधान लागू है मगर आदिवासी- संथाल समाज में अभी भी माझी- परगना और स्थानीय ग्रामीण प्रथा का प्रचलन है. वंशवाद परंपरा का प्रचलन आज भी समाज में व्याप्त है. जिससे रूढ़िवादी परंपराएं समाज में हावी है. इसके अलावा परिवारवाद का बोलबाला है. राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आदिवासी समाज में भी जनतंत्र बहाली और भारत का संविधान लागू करने की मांग की है. मतलब साफ है, कि आदिवासी समाज में भी अब बिखराव हो रहा है. जिसका उदाहरण बुधवार को देखने को मिला. आदिवासी समाज का एक धड़ा माझी- परगना- महाल, मानकी- मुंडा शासन की वकालत करता है, तो दूसरा धड़ा देश के संविधान को लागू करने की मांग कर रहा है.
कोरोना में बेरोजगार हुए एक युवक ने अपने को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया
जमशेदपुर के जुगसलाई में कोरोना में बेरोजगार हुए एक युवक ने अपने को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया लेकिन उसका इलाज कराने के बजाय परिवार वाले अकेला छोड़ दिया जिसका इलाज अब शहर के एक महिला समिति के द्वारा कराया जा रहा है 30 वर्षीय शेख सुखयन अली नामक युवक चांडिल के कदमडीह का रहने वाला है उसने कहा की उसे वेल्डिंग में महारत हासिल है जिसको लेकर बेंगलुरु के एक कंपनी ने उसे नौकरी में रख ली लेकिन 2 वर्ष तक देश में फैले कोरोना के वजह से उसकी नौकरी चली गई तब से वह विभिन्न राज्यों में जाकर नौकरी का तलाश करता रहा 8 जून को नौकरी की तलाश में ही वह जमशेदपुर पहुंचा लेकिन यहां भी उसे सफलता नहीं मिली जिसके बाद वह मायूस होकर जुगसलाई पेट्रोल पंप से पेट्रोल ली और कुछ दूरी पर जाकर देर शाम 7:30 बजे आग लगा ली आनन-फानन में आस पड़ोस के लोगो ने पानी छिड़ककर आग बुझाई और उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया इसकी जानकारी शहर के एक महिला समिति को होने पर वे लोग भी अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी दूसरे दिन परिवार वाले पहुंचे तो जरूर लेकिन इलाज को लेकर कोई पहल नहीं की पिता इमरान अली का कहना है कि जो लोग बेटे को लेकर अस्पताल आए हैं वही इलाज कराएं हमें उससे मतलब नहीं उनका यह भी आरोप है कि समिति के लोग बेटे से बात करने नही देते इस लिए उन्हें यह भी नही पता कि घटना की वजह क्या है। वहीं महिला समिति की सीमा कुमारी ने इस बारे में कहा कि शेख सुखयन अली के परिवार में काफी दिनों से घरेलू विवाद चला रहा है जिस वजह से भी वह तनाव में था इसी बीच कोरोना काल मे नौकरी चले जाने से वे काफी तनाव में आ चुका था इसी वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया Tmh में भी 3 दिनों का इलाज का बिल उन्हें ही भरना पड़ा परिवार वाले किसी भी तरह की सहायता नही की फिलहाल जिला समिति आगे भी इलाज कराने के लिए
नूपुर शर्मा पर से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार राहुल गांधी को कर रही है परेशान :डॉ अजय
[su_youtube url=”https://youtu.be/N7YNd3dC-r0″]
जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को परेशान करने का आरोप लगाया है, ताकि नूपुर शर्मा मामले से देश का ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने टीवी चैनलों में सांप्रदायिक मामलों पर डिबेट कराए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा इसको लेकर वैसे टीवी चैनलों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जो अपने यहां संप्रदायिक मामलों पर डिबेट कराते हैं, और बेवजह देश में हिंसा फैलाने का काम करते हैं. डॉ अजय कुमार ने नेशनल हेराल्ड मामले में सवाल उठाते हुए कहा कि जो कंपनी नंद प्रॉफिटेबल कंपनी थी आखिर उसमें मनी लांड्रिंग कैसे हो सकती है. इसका एकमात्र मकसद राहुल- सोनिया गांधी को परेशान करना और देश की जनता को गुमराह करना है. इतना ही नहीं डॉ अजय कुमार ने झारखंड सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए सरकार में शामिल अपने मंत्रियों विधायकों से जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर सरकार को नसीहत देने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि खनिज संपदा संपन्न राज्य होने के बाद भी झारखंड सरकार का एनटीपीसी पर 2200 सौ करोड़ रुपए का बकाया है, जिस कारण राज्य की गरीब जनता बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. वही होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी मामले पर भी डॉ अजय कुमार ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर सरकार में शामिल मंत्री एवं विधायक सदन में इस मुद्दे पर अपनी बात रखें, क्योंकि एकाएक करो में बेतहाशा वृद्धि से जनता पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है, और जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार का सहयोगी होने के नाते उनका नैतिक फर्ज है, कि सरकार को जनता की अपेक्षाओं से अवगत कराया जाए.
17 जून से लेकर 30 जून तक हस्तशिल्प कला मेले का आयोजन
गुजराती समाज हैंडिकराफ्ट एंड हैण्डलूम डेवलपमेंट संस्थान के द्वारा आगामी 17 जून से लेकर 30 जून तक हस्तशिल्प कला मेले का आयोजन करने जा रही है, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है, देश के ग्रामीण इलाकों के कारीगरों को बेहतर मंच प्रदान करने हेतु इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, लगभग 75 कुशल शिल्पकार यहाँ डेढ़ लाख से अधिक कलकृतियों का प्रदर्शन एवं विक्रय यहाँ होगा.